सीतामढ़ी इंटर कॉलेज डुमरा सीतामढ़ी की कृषि विज्ञान संकाय की छात्रा पलक कुमारी बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड पटना द्वारा जारी इंटर परीक्षा 2023 में 421 अंक प्राप्त कर कृषि विज्ञान विषय में जिला टॉपर हुई है।
पलक कुमारी ने बताया कि कृषि वैज्ञानिक बनना चाहती है तैयारी कर रही है। पलक कुमारी नगर परिषद वार्ड नंबर 13 बाबा लाल दास मठ रोड निवासी तथा गुरुकुल आर्य समाज आवासीय संस्कृतोच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार माता शिक्षिका कुमारी सरोज शरण के द्वितीय पुत्री है। पलक कुमारी की बड़ी बहन पामेला कुमारी भी बी०एस०सी० एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रही हैं।
पलक कुमारी के जिलास्तर ऊतीर्णता प्राप्त करने पर बैरगनिया नगर परिषद सभापति सिंधु गुप्ता उपाध्यक्ष धीरज पटेल वार्ड पार्षद श्याम कुमार जायसवाल गणेश चौधरी विधायक मोतीलाल प्रसाद, शिक्षक राजीव कुमार, श्याम बाबू पाल, मनीष झा, मोहम्मद आफताब आलम, रामलक्ष्मण प्रसाद, मिथिलेश कुमार इत्यादि लोगों ने बधाई दी है।
