• Fri. Jun 9th, 2023

सीतामढी में तीन दिवसीय बिहार स्थापना दिवस का आगाज प्रभातफेरी से किया गया।

ByFocus News Ab Tak

Mar 22, 2023

अमित कुमार की रिपोर्ट

सीतामढी जिला मुख्यालय स्थित कमला गर्ल्स हाई स्कूल से किया गया, जिसे जिलाधिकारी मुनेश कुमार मीणा, एसपी हरी प्रसाथ एस , डीडीसी विनय कुमार, डीपीओ स्थापना डॉ अमरेन्दर पाठक, डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान सुभाष कुमार ने हरी झंडी दिखा रवाना किया।

प्रभातफेरी में कमला गर्ल्स हाई स्कूल, एमपी हाई स्कूल, रामकृष्ण पब्लिक स्कूल, चिल्ड्रेन हैप्पी होम, भारती उच्चाआंग्ल , भारती पब्लिक स्कूल , संस्कार भारती हाईस्कूल, सोशल क्लब, बुनियादी विद्यालय समेत दर्जनों स्कूल के सैकड़ो छात्र छात्राये, स्काउट व गाईड के कैडेट्स व साक्षरता कर्मियों ने भाग लिया।

प्रभातफेरी विद्यालय परिसर से निकलकर कुमार चौक, मर्यादा पथ, मेन रोड, बड़ी बाजार, शंकर चौक, होते हुए हवाई फील्ड पहुँचा। मौके पर एसडीओ सदर,व सीओ,बीडीओ डुमरा ने लोगो को बिहार दिवस की बधाई दी। एसआरपी संजय कुमार मधु, बीईपी के सभी संभाग प्रभारी समेत दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद थे।


बिहार दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिचर्चा भवन में सांस्कृतिक विमर्श कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।


वही म वि मधुबन बाजपट्टी में बिहार दिवस और विश्व जल दिवस के अवसर पर प्रधानाध्यापक द्विजेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।विशेष चेतना सत्र में बच्चों ने बिहार प्रार्थना गीत,बिहार गौरव गायन प्रस्तुत किया।बिहार दिवस 1912से मनाया जाता है।विश्व जल दिवस पर जल जीवन हरियाली के महत्व को बताया गया। पेड़ पौधा लगाया जाय,सोखता का निर्माण करा कर जल संरषण किया जाय ।

जल ही जीवन है,जल के बिना जीवन संभव नहीं है।इस अवसर पर रंगोली ,पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अमित कुमार वर्ग 05,द्वितीय स्थान आयुषी कुमारी वर्ग 7,तृतीय स्थान खुशी कुमारी वर्ग 7और चित्रकला में प्रथम स्थान कृष्णा कुमारी वर्ग 6 द्वितीय स्थान साक्षी कुमारी वर्ग 6,तृतीय स्थान सादिया खातून वर्ग 6 रंगोली में प्रथम स्थान समूह 1को प्राप्त हुआ जिसमे सानिया खातून,निभा कुमारी वर्ग7और द्वितीय समूह को द्वितीय स्थान,सोनाली कुमारी,पूजा कुमारी अनीता कुमारी वर्ग 7 सभी विजेताओं को कलम कापी देकर सम्मानित किया गया।सभी प्रति भागी को कलम देकर सम्मानित किया गया।

वही डुमरा प्रखंड के म. वि. बेरवास में बिहार दिवस के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता कराई गई । जिसमे प्रधानाध्यापक मनोज कुमार यादव, शिक्षक शाहीन आदिल अंसारी, हरि किशोर सुमन,अशोक कुमार,गुड्डू कुमार,सुरेश ठाकुर,शिक्षिका किरण कुमारी ,रुखसाना बेगम,सुनीता गौरी,जुली कुमारी के सहयोग से छात्रा सुनिधि कुमारी,नेहा कुमारी,आरती कुमारी, नूरी खातून,निशा कुमारी,प्रीति कुमारी,अंशु कुमारी,रोमा कुमारी, सोनम कुमारी,स्वेता कुमारी,आराधना कुमारी ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *