अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी,बिहार की चर्चित सामाजिक संस्था लेट्स इंस्पायर की ओर से जिले की वरिष्ठ पत्रकार ,सेवा निवृत ब्यूरो चीफ विभा रानी को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव के द्वारा प्रेरणा स्रोत सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया है ।यह सम्मान पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान के लिए दिया गया । मौके पर सीतामढ़ी जिले के कई सामाजिक संस्था से जुड़े लोगो को और चिकित्सकों को भी उनके क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया ।गौरतलब है की सीतामढ़ी और शिवहर जिले में लंबे अरसे तक पत्रकारिता से जुड़ी विभा रानी ने अपने लेखनी के माध्यम से समाज को एक नई दिशा देने की कोशिश की । इतना ही नही इनके द्वारा सामाजिक क्षेत्र में भी बेहतर कार्य के लिये वह याद की जाती है।