• Sat. Jun 3rd, 2023

युवा उद्यमी आशुतोष को मिला ‘प्रेरणास्रोत्र सम्मान’

ByFocus News Ab Tak

Mar 22, 2023

सीतामढ़ी, परिहार प्रखंड के कोईरिया पिपरा गांव निवासी युवा उद्यमी सह भाजपा नेता आशुतोष शंकर सिंह को बुधवार को बिहार दिवस पर पटना में ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ द्वारा ‘प्रेरणास्रोत्र सम्मान 2023’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आशुतोष देश के अग्रणी एथेनॉल टेक्नोलॉजी एवं ईपीसी कंपनी रिग्रीन एक्सल ईपीसी इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के निदेशक है। देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ बिहार में एथेनॉल प्लांट का हब बनाने का कार्य कर रहे है, इससे युवाओं को रोजगार और किसानों को उनके फसल का उचित दाम मिल रहा है। आशुतोष एक छोटे से प्रखंड से उठकर पूरे देश में बिहार और सीतामढ़ी जिले का नाम रौशन कर रहे हैं। आशुतोष को बिहार के युवाओं का प्रेरणास्रोत बताया गया है। वे उद्योग क्षेत्र के साथ-साथ बिहार में राजनित में भी अपना योगदान दे रहे हैं। आशुतोष भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता सह पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भी हैं। समाज के हर वर्गों के उत्थान के लिए दृढ़ संकल्पित आशुतोष, सामाजिक कार्य करते रहते हैं। उनका एक ही लक्ष्य है बिहार को अन्य विकसित राज्यों की तरह ‘आत्म निर्भर’ बनाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed