अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी,बिहार दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों का परिभ्रमण कर जानकारी प्राप्त किया। राजकीय बुनियादी विद्यालय सह उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुबन डुमरा के छात्र छात्राओं को स्थानीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सीतामढ़ी का परिभ्रमण कराया गया। उक्त दोनों विद्यालयों के 40 बच्चों के दल ने सम्पूर्ण आई टी आई परिसर का बारीकी से अवलोकन किया।

प्रधानाध्यापक डॉ मनीष कुमार ने बताया की इस परिभ्रमण का मुख्य उद्देश्य बच्चों के विभिन्न प्रकार के यंत्रों एवम मशीनों की कार्यप्रणाली को समझना,विज्ञान विषयों के प्रति व्यापक समझ विकसित करना तथा अपने कैरियर विकल्पों के प्रति संजीदा होना है। आईटीआई के मुख्य अनुदेशक एसके तन्नौजिया,समग्र शिक्षा कनीय अभियंता विनोद कुमार शिक्षिका सिंधु कुमारी,सुनीता कुमारी सपना कुमारी अर्चना कुमारी वीना कुमारी पूजा कुमारी समेत प्रशिक्षणार्थीगण उपस्थित थे।वही एमपी हाईस्कूल के छात्रों को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सीतामढ़ी का भ्रमण शिक्षक जीतेन्द्र माधव के मार्गदर्शन में विद्यालय के करीब 150 छात्र शामिल थे।मौके पर प्राचार्य बैद्यनाथ बैठा,वरीय शिक्षक आफताब आलम, यादवेंद्र गुप्ता,इंद्रदेव राय,रामकृपाल प्रसाद,आरती कुमारी,मधुमिता कुमारी,प्रीति कुमारी, ज्योति, डॉ सुबोध कुमार, डॉ सुजीत कुमार….शामिल हुए।