• Sat. Jun 3rd, 2023

बिहार दिवस पर बच्चो ने विभिन्न स्थलों का किया परिभ्रमण प्राप्त की महत्वपूर्ण जानकारियां
3 दिवसीय परिभ्रमण में लगभग 1500 बच्चों ने लिया भाग

ByFocus News Ab Tak

Mar 23, 2023

अमित कुमार की रिपोर्ट

सीतामढ़ी,बिहार दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, पर्यटन स्थलों, पार्कों का परिभ्रमण विभिन्न विद्यालयों के बच्चो को कराया गया।जिले में आयोजित तीन दिवसीय परिभ्रमण के दौरान लगभग 1500 बच्चो ने शिक्षको के मार्गदर्शन में ज्ञानवर्धक जानकारियां प्राप्त किया।

इस दौरान बच्चो को पर्यावरण संरक्षण, विज्ञान का जीवन मे महत्व, जल संरक्षण, मशीनों के कार्यप्रणाली पर विस्तार से बताया गया। इस दौरान बच्चे काफी उत्साहित दिखे। परिभ्रमण के कड़ी में एसआईटी सीतामढ़ी राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान पुपरी एवं सुरसंड में चिन्हित विद्यालयों के कुल 552 बच्चों का भ्रमण कराया गया।

इंजीनियरिंग कॉलेज में उपस्थित सभी बच्चों का शैक्षणिक संस्थान में स्थापित प्रयोगशाला, छात्रावास एवं इंजीनियरिंग के अलग-अलग शाखाओं में हो रही पढ़ाई एवं उपकरणों के बारे में बताया गया। इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नित नए बदलावों की जानकारी एवं अत्याधुनिक मशीनों के बारे में जानकारी दी गई। डुमरा स्थित चिल्ड्रन पार्क में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सहयोग से प्रतिदिन 100 बच्चे अर्थात कुल 298 बच्चों को विभिन्न विद्यालयों यथा बुनियादी विद्यालय डुमरा, मध्य विद्यालय मधुबन , मध्य विद्यालय नगरपालिका मध्य विद्यालय राजोपट्टी के बच्चों को पार्क में भ्रमण कराया गया तथा पेड़ पौधों के बारे में बताया गया।

पर्यावरण संरक्षण,प्रदूषण से बचाव एवं सफाई का महत्व बताया गया ।बच्चे ने बड़े उमंग से उस पार्क में धमाचौकड़ी मचाया। सभी शिक्षकों के द्वारा अपने अपने विद्यालय के बच्चों को पेड़ पौधों के महत्व को बताया गया तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील एवं जागरूक किया गया। आईटीआई डुमरा में कमला बालिका उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय मधुबन, उच्च माध्यमिक विद्यालय सीतामढ़ी ,बुनियादी विद्यालय तल्खापुर ,रघुनाथ दास बालिका उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय सोशल क्लब के बच्चों को भ्रमण कराया गया । संस्थान के विभिन्न शाखाओं में वहां के अनुदेशकों द्वारा बारीकी से मशीनों की कार्यप्रणाली ,जीवन में विज्ञान का महत्व एवं स्थापित यंत्रों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई ।पीपीटी के माध्यम से बच्चों को आईआईटी में प्रवेश प्रक्रिया एवं प्रायोगिक रूप से बच्चों को पूरे संस्थान में घुमाया गया तथा विभिन्न ट्रेडों के बारे में जानकारी दी गई ।औद्योगिक परिक्षेत्र परिभ्रमण के तहत मथुरा उच्च विद्यालय ,मध्य विद्यालय ओरिएंटल क्लब, मध्य विद्यालय राजोपट्टी, मध्य विद्यालय रामपुर परोरी ,लक्ष्मी उच्च माध्यमिक विद्यालय, उच्च विद्यालय बरियारपुर के लगभग 202 बच्चों को औद्योगिक क्षेत्र में परिभ्रमण कराया गया ।उद्योग विभाग के महाप्रबंधक द्वारा सुधा डेहरी प्लांट एवं राइस मिल प्लाई फैक्ट्री को दिखाया गया ।दुग्ध ,चावल एवं पलाई निर्माण के बारे में उपस्थित सभी बच्चों को और शिक्षकों को जानकारी प्रदान की गई। इसी क्रम में जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजन के अंतिम दिन पुनौरा धाम से जानकी मंदिर तक 40 बच्चों एवं उनके शिक्षकों के साथ हेरीटेज वॉक कराया जाएगा ,जिसमें कला संस्कृति एवम युवा विभाग के पदाधिकारी गण एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारी गण भाग लेंगे। उक्त आयोजन में संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ,बिहार शिक्षा परियोजना के कर्मी गण, कार्यक्रम पदाधिकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के नोडल पदाधिकारियों की सहभागिता रही। मौके पर श्री अमरेंद्र कुमार पाठक श्री सुभाष कुमार ,पूनम कुमारी, राजीव लाल ,सुदर्शन कुमार ,मोहन प्रसाद साह ,विनोद कुमार ,धीरेंद्र कुमार ,रौशन गीर,आलोक कुमार ,रोहित कुमार ,मोहम्मद तैयब एवम अमरजीत साव आदि की उपस्थिति एवं सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed