• Fri. Jun 9th, 2023

111वें बिहार दिवस के अवसर पर इंटरमीडिएट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रभारी मंत्री जमा खां ने किया सम्मानित

ByFocus News Ab Tak

Mar 23, 2023

अमित कुमार की रिपोर्ट

सीतामढ़ी , 111 वां बिहार दिवस का आयोजन जिले में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।मुख्य समारोह का उद्घाटन प्रभारी मंत्री मो जमा खान ने जिला मुख्यालय स्थित हवाई अड्डा के मैदान में दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिले में इंटरमीडिएट की परीक्षा में अव्वल अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रभारी मंत्री व अतिथियों ने सम्मानित किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। सम्मानित किये जाने वालों छात्रों में आर्ट्स में रघुनाथ झा कॉलेज की आसिया परवीन जिसमें 464 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया,दूसरे स्थान पर भुतही के एम के कॉलेज के मो नजरे आलम 461 अंक,व तीसरे स्थान पर सीतामढ़ी इंटर कॉलेज के पिंटू कुमार ने 458,व मोरसड के आर एन टी एस कॉलेज की शिवानी कुमारी ने 458 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि वाणिज्य में पहले स्थान पर विशेश्वर रामेश्वर शाही गर्ल हाई स्कूल सुरसंड की भूमि कुमारी ने 474 प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया वही दूसरे स्थान पर आर बी पी इंटर कॉलेज बैरगनिया के मोहम्मद इंतखाब आलम को 464 अंक, तीसरे स्थान पर श्री लक्ष्मी किशोरी कॉलेज सीतामढ़ी की माही रंजन ने 462 अंक , विशेश्वर रामेश्वर शाही गर्ल्स हाई स्कूल सुरसंड के अनिल कुमार को 462 अंक प्राप्त हुए जो तीसरे स्थान पर रहा। जबकि विज्ञान में हाई स्कूल रायपुर की अभिलाषा रानी को 465 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान,टी वाई के एस कॉलेज के हिमांषु कुमार को 457 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान व सार्वजनिक हाई स्कूल सुप्पी के छात्र शिवम राज को 455 अंक प्राप्त करने वाला छात्र शामिल है। मौके पर डीएम मुनेश कुमार मीणा, नगर निगम मेयर, जिलापरिषद अध्यक्ष,प्रभारी डीईओ, डीपीओ मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *