बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के बाल्मीकि नगर थाना की छत से गिरकर मद्य निषेध प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर शशि शेखर चौहान की शनिवार को सुबह दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पुलिस इंस्पेक्टर शशि शेखर चौहान वाल्मीकि नगर थाना के थाना अध्यक्ष थे और 3 दिन पूर्व उन्हें बगहा पुलिस जिला मध्य निषेध प्रभारी बनाया गया था। सूत्रों ने बताया कि बगहा में मद्य निषेध प्रभारी का प्रभार ग्रहण करने के पश्चात श्री चौहान शुक्रवार को बाल्मीकि नगर थाना के नए थानाध्यक्ष को प्रभार देने गए थे जहां वे थाना की छत पर शनिवार की सुबह टहलते हुए फिसल कर नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस इंस्पेक्टर श्री चौहान को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृत पुलिस इंस्पेक्टर नवादा जिला के कौवाकोल निवासी थे। बगहा पुलिस लाइन में शव को सलामी देने के पश्चात उन्हें उनके पैतृक निवास पर भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
बगहा के पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव ने पुलिस इंस्पेक्टर शशि शेखर चौहान के मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि उनकी तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी। उन्होंने बताया कि मौत के कारणों के सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है।
