अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी,जिला मुख्यालय स्थित इंडोर स्टेडियम के कॉन्फ्रेंस हॉल में जीविका सीतामढ़ी के तत्वाधान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत वार्षिक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन जिला योजना प्रबंधक उमाशंकर भगत द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यशाला में 17 प्रखंडों की सभी जीविका कर्मी उपस्थित रहे। कार्यशाला में अभिषेक कुमार प्रबंधक संचार, विकास कुमार प्रबंधक समेत सभी जिला एवं प्रखंड स्तर के जीविका कर्मी उपस्थित रहे। कार्यशाला को संबोधित करते हुए डीपीएम ने कहा कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना का उद्देश्य इस योजना का खास उद्देश्य कम पढ़े लिखे बेरोजगार युवा को ट्रेनिंग देकर इस लायक बनाना कि वह अपने पैरों पर खड़े हो सकें और अपनी बेरोजगारी दूर करने के अलावा देश की तरक्की में योगदान दे सकें। इस योजना का मुख्य उद्देश्य खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में वह युवा बेरोजगार जो अपने जीवन से निराश हो चुके हैं उन्हें प्रोत्साहित करना है। योजना को ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार नागरिकों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करके रोजगार उपलब्ध करवाना है। इस संबोधन में उन्होंने जीविका समूह की महिलाओं की सराहना करते हुए कहा कि जीविका समूह की महिलाओं द्वारा बेरोजगार नागरिकों को उनके हुनर के अनुसार रोजगार मार्गदर्शन प्रदान करे ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के युवा अपने हुनर को निखारने के साथ अपने जीवन मे खुशहाली ला सके। कार्यशाला के समापन सत्र में विभिन्न थीमों में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले 30 जीविककर्मियो को पुरष्कृत भी किया गया।