पट खुलते ही दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
सीतामढ़ी। नवरात्र के सप्तमी तिथि मंगलवार को पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा के नेत्र पट खुलते ही दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। जैसे-जैसे दिन ढलता गया सड़कों पर लोगों की भीड़ बढ़ती गई। हर कदम पूजा पंडाल की ओर मुड़ रहे थे। महिला, पुरुष, बच्चे, युवक, युवतियां सभी माता के दरबार में पहुंच रहे थे। शाम होते ही पूजा पंडाल के पास का अधिकांश हिस्सा रंगीन रोशनी से नहा उठा।

पूजा पंडालों में बजे रहे माता के भक्ति गीतों, रंगीन रोशनी के बीच लोगों सैलाब शहर के एक कोने से दूसरे कोने तक जगह-जगह स्थापित पूजा पंडालों की ओर उमड़ रहा था। जिला मुख्यालय के सिमरा, बाजितपुर, भीसा स्थित काली मंदिर, कैलाशपुरी स्थित चंडी धाम परिसर में बने पूजा पंडाल में स्थापित मां दुर्गा एवं अन्य देवी-देवताओं के दर्शन के लिए तो जैसे आस्था का सैलाब उमड़ रहा था। मुख्य पथ से लेकर मंदिर परिसर में बने पूजा पंडाल तक श्रद्धालुओं की भीड़ दिख रही थी।