व्याख्याता बन समाज में शिक्षा का अलख जगाने का है लक्ष्य।

दीक्षांत समारोह में बिहार के राज्यपाल ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित ।
अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी,मां सीता की प्राक्टयस्थली सीतामढ़ी की बेटियां हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही है, चाहे वह खेल हो या पढ़ाई। इसी कड़ी में सीतामढ़ी की बेटी मेघा ने पीजी में टॉपर बन प्रदेश भर में जिले का नाम रौशन किया है। मेघा, पटना विश्वविद्यालय में जूलॉजी से पीजी की पढ़ाई कर यूनिवर्सिटी टापर बनी है। जिसको लेकर आयोजित दीक्षांत समारोह में बिहार के महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने गोल्ड मेडल दे मेघा को सम्मानित किया है।

मेघा जिले के प्रतिष्ठित दवा व्यवसाई एवं दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की पुत्री है। मेघा की प्रारंभिक शिक्षा सीतामढ़ी से हुई है। उसने दसवीं की पढ़ाई हेलेंस स्कूल से 2014 में किया, वही इंटर की पढ़ाई झारखंड के बोकारो डीएवी से साइंस फैकेल्टी से की। जिसके बाद मेघा ने 2019 में पटना वीमेंस कॉलेज से जन्तु विज्ञान से स्नातकोत्तर की पढ़ाई की। वही 2021 में पटना यूनिवर्सिटी से जूलॉजी में पीजी की। हालाकि इस दौरान कोरोना काल होने के कारण परीक्षा का परिणाम वर्ष 2022 में आया था। जिसमे 80.5 प्रतिशत अंक ला मेघा ने पूरे बिहार में इतिहास रच दिया।

दिल्ली आकाश इंस्टीट्यूट के जूलॉजी फैकेल्टी में बतौर व्याख्याता के पद पर चुनी गई। मेघा ने बताया की वो भविष्य में व्याख्याता बन समाज में शिक्षा का अलख जगाना चाहती है।