अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा शुक्रवार को मैट्रिक के प्रकाशित रिजल्ट में 50 से अधिक छात्र छात्राओं ने 400 से अधिक अंक प्राप्त कर नाम रौशन किया। संस्कार भारती हाई स्कूल के निदेशक ब्रिज किशोर राय ने बताया कि इस वर्ष की परीक्षा में 143 छात्र शामिल थे ,जिसमें किशन कुमार ने 465 अंक लाकर जिले में अपना स्थान दर्ज कराया है और इस 143 में से 135 छात्र प्रथम श्रेणी एवं 8 छात्र द्वितीय श्रेणी से पास किया है । उन्होंने सभी छात्र को बधाई देते हुए छात्रों को रिकॉर्ड बरकरार रखने की उपलब्धि के लिए धन्यवाद भी दिया। बैजू शाह एवं शंभू शाह जी ने विद्यालय के निर्देशक प्रचार एवं शिक्षक को धन्यवाद देते हुए उन्हें आगे बढ़ने की कामना की। इसी खुशी की घड़ी में विद्यालय के शिक्षक नीतीश कुमार गौतम ,उपेंद्र सर, संतोष कुमार ,अमृतेश कुमार, विवेक कुमार,राजू कुमार समेत कई ग्रामीण मौजूद थे ।