अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढी-जिला मुख्यालय के भीसा रोड स्थित विद्यांगन के छात्रों ने मैट्रिक में इस बार फिर से परचम लहराया है। इस बार संस्थान में 74परीक्षार्थियों ने भाग लिया था, जिसमे48 ने प्रथम श्रेणी प्राप्त कर संस्था का नाम रौशन किया है। विद्यालक्ष्मी ने 457,रौनक ने 442,मेधा झा ने 438,मयंक ने 432,प्रियांशु ने 425, पल्लवी ने 424,रत्नेश ने 421, आकाश ने 407,शालिनी ने 402,निशा ने 402, मो एहशानुल हक ने 402, सलोनी कुमारी ने 400 समेत 48परीक्षार्थियों ने फर्स्ट डिवीजन प्राप्त किया है। मैट्रिक के रिजल्ट आने पर सेंटर पर जश्न का माहौल था। सफल परीक्षार्थियों को मिढाई खिला कर निदेशक एस एन झा, शिक्षक नेहाल अहमद ,राजीव,सत्यम ,चंदन, अनित समेत सभी शिक्षको ने परीक्षार्थियों को सम्मानित किया।