अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी , जिला मुख्यालय स्थित एम पी हाई स्कूल के छात्रों ने जिला में मैट्रिक परीक्षा में अपना दबदबा कायम रखा है। इसी कड़ी में साक्षरता कार्यालय में कार्यरत पंकज कुमार चौधरी व मनीषा कुमारी के पुत्र आशीष रंजन ने मैट्रिक की परीक्षा में 452 अंक प्राप्त किया है। उसने मैथ में 100 अंक प्राप्त किया है। 4 भाई बहनों में सबसे छोटा आशीष रंजन के लक्ष्य भविष्य में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर देश सेवा करने की है। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता,पिता व गुरुजनों को दी है। उसकी सफलता पर एसआरपी संजय कुमार मधु, रामनाथ राम, अनिल कुमार, साजन कुमार, अमित कुमार,पंकज कुमार समेत दर्जनों लोगों ने बधाई दे उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।