अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी, मैट्रिक परीक्षा में सोनबरसा के लाल ध्रुवनन्दन कुमार ने स्टेट लेवल पर 8 वां रैंक के साथ 24 वां स्थान प्राप्त किया है।,वह जिला टॉपर भी बना है। उसे परीक्षा में 478 यानी 95.6 प्रतिशत अंक आया।ध्रुवनन्दन पुरन्दाहा रजवाड़ा पूर्वी के मुशहरनियाँ वार्ड 14 निवासी मोबाइल दुकानदार रवीन्द्र कुमार गुप्ता के प्रथम पुत्र हैं।ध्रुवनन्दन उच्च माध्यमिक विद्यालय पिपरा परसाईन के छात्र हैं। वह सीतामढ़ी में रहकर हनुमान कोचिंग से तैयारी करता था।माँ ललिता कुमारी केंद्र संख्या 257 की आंगनबाडी सेविका हैं।दो भाई तथा दो बहनों में दूसरे स्थान पर ध्रुवनन्दन का सपना आईटीआई इंजीनियर बनने का हैं।दादी फुलझरिया देवी पोते के इस सफलता से फुले नहीं समा रही हैं।बड़ी बहन चाँदनी पिछले वर्ष प्रथम स्थान प्राप्त की थीं। तीसरा धर्मेश सीबीएसई बोर्ड से सीतामढ़ी रहकर पढ़ाई कर रहा हैं।वंही खुशी को घर पर ही रहकर पढ़ाई कराई जा रही हैं।विद्यालय के वर्ग शिक्षक प्रवीण कुमार, उनके माता,पिता ,दादी फुलझरिया देवी , कोचिंग के शिक्षक तथा ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।वंही अपूर्व सोनबरसा प्रखंड अंतर्गत मधेसरा पंचायत के वार्ड-10 निवासी मध्य विद्यालय मधेसरा में पदस्थापित शिक्षक भूपेंद्र ठाकुर का द्वितीय पुत्र है।थर्ड टॉपर अपूर्व को 10 रैंक मिला हैं उसे 476 अंक प्राप्त हुआ हैं।वह राजकीयकृत श्री गजाधर रामलगन उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंहवाहिनी का छात्र हैं।प्रथम पुत्र अंशुमान कुमार वर्ष 2020 में टॉपर बना था। मध्यवर्गीय परिवार से आने वाले अपूर्व की इस सफलता पर उसके माता-पिता समेत के प्रधानाध्यापक ,वर्ग के शिक्षक राममोहन झा ,ज्योति कपूर समेत अन्य शिक्षक भी खुश हैं।अपूर्व का सपना डॉक्टर बनने का है।उपसभापति डॉ रामचन्द्र पूर्वे ,राजद प्रदेश प्रवक्ता रितु जायसवाल ,प्रधानाध्यापक हामिद एवं संजीव कुमार ठाकुर आदि दोनों छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।