रेशु रंजन की रिपोर्ट
खगड़िया :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के परिणाम में भी खगड़िया की बेटियों का दबदबा कायम रहा। बेटियों ने मैट्रिक परीक्षा के परिणाम में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए स्टेट टॉपरों की लिस्ट में आकर जिला टॉपरों में भी अपना दबदबा कायम रखा है। खगड़िया की नेहा परवीन ने राज्य में चौथा रैंक प्राप्त किया है। इसके साथ वह जिला टॉपर भी बन गई है। जिले के गोगरी प्रखंड स्थित शेरगढ़ गांव की रहने वाली और टीएन गर्ल्स इंटर स्कूल शिरनियां की छात्रा नेहा परवीन को कुल चार सौ तेंराशी अंक प्राप्त हुआ है।वहीँ,नेंहा के पिता – सेंख खलील पेशे सें दर्जी हैं ।और मां नुरेशा बेगम हॉउस वाईफ हैं। नेंहा परवीन नें अपनी सफलता पर मीडिया कर्मी सें बात चीत करतें हुये बताया कि स्कूल और कोचिंग कें अलावा घर में आठ सें दस घंटे तक पढ़ाई करती थी। इस सफलता कें लिए माता पिता और गुरुजनों का काफी सहयोग मिलता रहा। नेंहा परवीन नें बताया कि आईएएस अधिकारी को अपना आदर्श मानती है,। और आगे की पढ़ाई कर वह आईएएस अफसर बनना चाहती है।,वहीँ नेंहा परवीन की इस सफलता पर घर पर बधाई देने वाले लोगों का आना जाना लगा रहा और नेंहा नें अन्य छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि पढ़ने वालों कें लिए क्षेंत्र मायने नहीं रखता है । कहीं भी रहकर मेहनत से पढ़ाई करें तो निश्चित ही सफलता मिलती है। नेहा परवीन का नाम स्टेट टॉपरों की लिस्ट में आने के बाद टीएन गर्ल्स इंटर स्कूल कें प्रधानाध्यपाक अनिल कुमार छात्रा के घर पहुंचकर बधाई दी। इसके साथ नेहा के घर लगातार आसपास लोग और मीडिया कर्मी बधाई देने पहुंचते रहे।