अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढी डुमरा प्रखंड के भासर मच्छहा उत्तरी पंचायत मे शुक्रवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के दूसरे चरण अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का शुभारम्भ उप विकास आयुक्त विनय कुमार एवं मुखिया अजित कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।पंचायत भवन मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान डी डी सी ने कहा की कचरा प्रबंधन का मुख्य उद्देश्य मानव स्वास्थ्य के साथ साथ पर्यावरण पर कचरे का प्रतिकूल प्रभाव को कम करना है।

हमारा पर्यावरण कचरा के करण प्रदूषित हो रहा है जिसपर अंकुश लगाने का यह एक सार्थक प्रयास है।उन्होंने कहा की हम सभी के द्वारा विशाल मात्र मे कचरा उत्पन्न किया जा रहा है जिसका समुचित निपटारा आवश्यक है। प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने कहा की प्रत्येक दिन घरों दुकानों आदि से निकलने वाले कचरा का प्रबंधन ही पंचायत मे साफ सफाई के स्तर मे सुधार का एक मात्र उपाय है। मौके पर उपस्थित जिला लेखा पदाधिकारी प्रियरंजन राय ने कहा की स्वच्छता को स्थायी बनाये रखने के लिए व्यवहार मे परिवर्तन करना आवश्यक है ।

जब तक स्वच्छता के प्रति व्यवहार मे परिवर्तन नहीं होगा तब तक गांव एवं पंचायत भी स्थायी रूप से कचरा से मुक्ति नहीं कर पाएंगे ।मुखिया अजित कुमार ने बताया की पंचायत के सभी 15 वार्डो मे प्रत्येक घर को सूखा एवं गीला कचरा के लिए डस्टबीन दी जाएगी ।प्रत्येक वार्डो मे एक पैडल रिक्शा एवं पंचायत स्तर पर एक ई-रिक्शा का व्यवस्था की गयी है। जिसके द्वारा सूखा एवं गीला कचरा का उठाव होगा। मौके पर जिला समन्वयक शंकर शम्भू ने भी अपना विचार व्यक्त किया l जिला सलाहकार सूरज कुमार, प्रखंड समन्वयक कशिश राज , गीतकार गीतेश जी, पंचायत सचिव दसई बैठा, स्वच्छता पर्यवेक्षक दिलीप कुमार रामबाली सिंह ,त्रिपीत दास, जगदीश दास रामकृष्ण महतो आदि अन्य गणमान्य. व्यक्ति मौजूद थे।