अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी, डुमरा प्रखंड के लगमा, प्रेमनगर स्थित शिक्षा सदन के शत प्रतिशत बच्चों ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। प्रीति कुमारी 459 अंक अनुज कुमार 446 अंक चंदा कुमारी 422अंक वंदना कुमारी 421अंक अंकित कुमार 409 अंक समेत कुल 55 बच्चों ने उतीर्णता प्राप्त कर न सिर्फ अपने माता पिता बल्कि शिक्षकों एवम् अपने इलाके का नाम भी रौशन किया है।निदेशक सुशील कुमार सिंह ,शिक्षक शिवम सिंह कन्हाई तथा सुंदरम सिंह हर्षित ने इस शानदार उपलब्धि पर सभी बच्चों शुभकामना एवम बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।