खगरिया बेलदौर:- बच्चे बच्चे कें विवाद में पच्चीस वर्षीय महिला कें साथ हुई मारपीट। वही मारपीट में उक्त महिला बुरी तरह से घायल हो गए। आनन-फानन में परिजनों के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर लाया गया, जहां डॉक्टरों के द्वारा उपचार जारी है। उक्त महिला के पहचान नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन फरेवा वासा निवासी अजय शर्मा कें पच्चीस वर्षीय वर्षीय पत्नी सुनीता देवी के रूप में पहचान हुआ है। उक्त घटना करीब दो बजे घटीं है। घायल अवस्था से जूझ रही रानी देवी ने बताई की मेरा बच्चा दरवाजे पर खेल रहा था। इसी दौरान और गणपति शर्मा के बच्चे जब मेरे बच्चे को टोक दिया तो इसी बात पर गणपति शर्मा के परिजन मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। उक्त मामले को लेकर पीड़िता ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष पंकज प्रकाश ने बताया कि सूचक के द्वारा आवेदन दिया गया है, मामले को छानबीन कर रहे हैं।
सवांददाता:- रेशु रंजन
