अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी: बिहार में एक ओर जहां शिक्षा व्यवस्था बदहाली के कगार पर है,शिक्षक और संसाधनों का अभाव है वहीं दूसरी ओर सीतामढ़ी के एक सरकारी स्कूल निजी प्रीमियम स्कूल जैसी व्यवस्था देकर मिसाल पेश कर रहा हैं।.जी हाँ ये है सोनबरसा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय छोटी सिंहवाहिनी, जहां न केवल उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान की जा रही है वही बच्चों को शिक्षा के साथ बेहतर संस्कार भी दिए जा रहे हैं।

यहां निजी स्कूलों की तरह वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह का आयोजन किया जाता है,जिसमें बच्चों को प्रोग्रेस रिपोर्ट दिया गया, साथ ही बच्चों को घड़ी और पाठ्य सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया।ताकि बच्चों को शिक्षा के प्रति उत्साहित किया जा सके।
शिक्षकों ने अपने निजी कोष से किया कार्यक्रम: यह कार्यक्रम शिक्षकों ने अपने निजी कोष के तहत आयोजित किया। इस विद्यालय की चर्चा प्रखंड और जिले में खूब हो रही है।अभिभावक भी इस विद्यालय की व्यवस्था से काफी खुश हैं।