खगड़िया ज़िले के मानसी नगर के समस्त सांई परिवार के द्वारा शनिवार को श्री सिरडी सांई उत्सव को लेकर सांई बाबा की शोभा यात्रा निकाली गई।शोभा यात्रा गरीब दास रामजानकी ठाकुरवाड़ी सांई मंदिर से भव्य रूप से निकाली गई।प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी सांई परिवार द्वारा श्री सिरडी सांई बाबा की दस वां शोभा यात्रा निकालकर सांई बाबा की पालकी को नगर भ्रमण कराया गया।शोभा यात्रा काली मंदिर होते नेताजी चौक लोहिया चौक पोस्ट ऑफिस रोड पावर हाउस रोड महावीर मंदिर से खुटिया होते हुए प्रखंड कार्यालय पटेल चौक होते कुर्मी टोला होते हुए पुनः मानसी बाजार होकर सांई मंदिर पहुंचकर संपन्न हुआ।इस दौरान शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु शामिल होकर सांई बाबा के प्रति अपार श्रद्धा दिखा रहे थे ढोल नगाड़े की थाप पर सबका मालिक एक है। सांई बाबा की जय का जयकारा लगा रहे थे।शोभा यात्रा के दौरान स्वंयसेवक द्वारा जगह जगह नींबू पानी लस्सी यादि की व्यवस्था की गई थी।साईं उत्सव संपन्न होने के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।मौके पर उपसभापति पप्पू कुमार सुमन सभापति प्रतिनिधि आयुष कुमार उर्फ गोलू सिंह,मुकेश कुमार पप्पू,पवन कुमार,राकेश कुमार उर्फ पप्पू, सरवन कुमार, बृजेश कुमार, जयप्रकाश साह, श्याम नंदन प्रसाद साह ,उमा देवी, सुनीता देवी, राजेश मदेसिया, ललन राम,रितेश कुमार,विद्यानंद साह,संतोष चंद्रवंशी,सौरव कुमार सोनू कुमार, शुभम कुमार, ईश्वर कुमार समेत समस्त साईं परिवार के सदस्यों ने शोभा यात्रा को सफल बनाया।
संवाददाता:- रेशु रंजन
खगरिया मानसी बाजार में धूमधाम सें निकाली गई सांई बाबा की शोभा यात्रा
