अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी, रमजान के इस माह में बच्चों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। परिवार के सदस्यों के साथ बच्चे भी रोजा रख समाज व देश के सलामती के लिए दुआ मांग रहे हैं। बड़े बुजुर्गों के साथ बच्चे भी नियमित रूप से रोजा रख रहे हैं। पुपरी निवासी अतहर तोहिद के 5 वर्षीय पुत्र श्यान तौहिद अपने पिता एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रोजा रख रहे हैं। सेहरी का ऐलान होते हैं श्यान जग जाया करता है। अपने पिता के साथ नमाज अदा करता है। श्यान ने बताया कि इफ्तार के वक्त की दुआ अल्लाह ताला कबूल करते हैं। वह अल्लाह से देश के विकास एवं उन्नति की दुआ मांगता है।