अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी,जिला मुख्यालय के भीसा रोड स्थित विद्यांगन में मेधा चयन सह छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 में सफल छात्रों के लिये पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न कक्षाओ के सफल छात्रों को मेडल, प्रशस्ति पत्र,व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सम्मनित होने वाले छात्रों में शुभांजलि,साक्षी,आशीष,सोनू,रौनक,नेहा,सोनी,प्रीति,पूनम,राम ईश्वर, इमरान,सुजाता,गंगेश,प्रिया,खुश्बू,आजान ,समन्वय,शिवांगी व अन्य थे। वही मैट्रिक परीक्षा 2023 में सफल छात्रों को भी सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले में विद्या लक्ष्मी 457, आशीष रंजन 452, रौनक 442, मेधा झा 438, मयंक 432, प्रियांशु 425, पल्लवी 424, रत्नेश 421, आकाश 407, शालिनी 402, निशा 402, एहसानुल हक 402, सलोनी 400, अंजू 396, वैभव 396,आय्यज 393, अमित विक्रम 393, ध्रुव 392, अंशु 390, समेत 64 छात्र /छात्राओं थी इस अवसर पर निदेशक एस एन झा ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा 2023 में 74 छात्रों ने भाग लिया था, जिसमे 64 परीक्षार्थियों ने प्रथम श्रेणी से पास होकर संस्था का नाम रौशन किया है। उन्होने बताया कि संस्था द्वारा सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिये निःशुल्क मेधा चयन सह छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 का आयोजन किया गया था। जिसमे लगभग 600 बच्चो ने भाग लिया था। जिसमे सफल 70 छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। शिक्षक नेहाल अहमद ने कहा की संस्था के छात्राओ द्वारा लगातार चार वर्षों से जिले में आयोजित सुषमा छात्रवृत्ति परीक्षा मे सफलता प्राप्त कर रही है, जो गौरव का विषय है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गीतकार गीतेश ने बच्चो का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि सरकारी विद्यालय के मेधावी बच्चो को सम्मानित कर संस्था ने बहुत ही अच्छी परंपरा की शुरुआत की है, जिससे बच्चो में प्रतियोगिता की भावना का विकास होगा। मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि,दीपक कुमार,गीतकार गीतेश,अमित कुमार, व संस्था संचालक एस एन झा,नेहाल अहमद , राजू कुमार , के पी रंजन,सत्यम,चंदन अनीत,मोनिका, जेबा,रफत, दिलशाद आदि थे ।