अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी जिले के बाबूलाल लक्ष्मण चौधरी हाई स्कूल रायपुर में प्रधानाध्यापक रोहित कुमार की अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित की गई। इस अवसर पर सेवानिवृत हुए शिक्षक गोपाल गुप्ता को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने गोपाल गुप्ता के कार्यकाल की सराहना की। कहा कि गोपाल गुप्ता इस स्कूल में अप्रैल 2007 में नियोजित शिक्षक के रूप में योगदान दिया। साल 2013 से 6 मार्च 2023 तक तक प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में कार्य किया। इनके कार्यकाल में इस स्कूल में 3 नए भवन निर्माण, बिजली की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय की बेहतर व्यवस्था के साथ इंटरमीडिएट स्तर की शुरू की गई। बीबोस के माध्यम से मैट्रिक व इंटरमीडिएट स्तर की पढ़ाई ओपन एजुकेशन के माध्यम से एवं नालंदा यूनिवर्सिटी के लगभग पचासी से अधिक कोर्स की पढ़ाई की व्यवस्था शुरू हुआ। कहा कि इनके कार्यकाल में स्कूल की हुई विकास कार्य हमेशा याद रहेगी। मौके पर रोहित कुमार, मोहम्मद अनवर अली, वीरेंद्र कुमार, अजय कुमार, इंद्रजीत कुमार, राकेश कुमार, अजय कुमार, साधना, अशरफ जहां, मनोज नाथ, दिलीप कुमार, नागेंद्र रजक, कृष्णा पंडित, राजीव कुमार साहनी, बेचन रजक आदि माैजूद रहे।