अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी,जिला मुख्यालय स्थित एमपी हाईस्कूल डुमरा के गणित विषय के सेवानिवृत विद्वान शिक्षक रामकुमार मंडल का हृदय गति रुकने के कारण निधन हो गया।रामकुमार मंडल के आकस्मिक निधन पर विद्यालय में शोक की लहर दौड़ गई और शिक्षक व बच्चें भावुक हो गए! रामकुमार सर मृदुल स्वभाव वाले विद्यालय के हरदिल अजीज शिक्षक थे उनके निधन पर विद्यालय परिवार द्वारा शोकसभा का आयोजन किया गया और उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना व रमजान के पाक माह में अल्ला ताला से दुआ की गई।शोक सभा में विद्यालय के प्रधान बैद्यनाथ बैठा वरीय शिक्षक आफताब आलम, यादवेंद्र गुप्ता, इंद्रदेव राय, जितेन्द्र माधव, मो जफीरुद्दीन, नसीम अहमद डॉ सुबोध कुमार, डॉ सुजीत कुमार, कविता कामिनी, राजकुमार, दिनेश ठाकुर,नीलमणि मिश्र,प्रीति कुमारी, मधुमिता कुमारी,दिनेश कुमार, मो अंजुम रेजा, रामाकांत प्रसाद एवं बच्चों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किए।