खगरिया बेलदौर:-गले में गमछा लगाकर जान मारने की नियत सें मारपीट किया। उक्त मामले को लेकर बेलदौर थाना क्षेत्र के चौढली गांव निवासी बत्तीश वर्षीय मुकेश मिस्त्री ने थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर मामले से अवगत कराया है। सूचक ने आवेदन में जिक्र किया है कि बीते रविवार को करीब पांच बजे संध्या में गांव के ही तीस वर्षीय राधे मिस्त्री, पैतीस वर्षीय रंजन मिस्त्री, पचपन वर्षीय सुरेश मिस्त्री समेत आधे दर्जन से अधिक व्यक्ति साजिश रच कर जमीनी विवाद का दबाव बनाते हुए पति-पत्नी समेत चचेरे भाई के साथ मारपीट किया। मारपीट के दौरान मुकेश मिस्त्री घायल हो गया। वही उक्त युवक का एंड्राइड मोबाइल ले लिया, जाते-जाते उन्होंने कहा कि मेरे विरोध थाना में मामला दर्ज करवागे तो जान से मार देंगे। जिस कारण उनके परिजन डरे सहमे हुए हैं। इस संबंध में थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश ने बताया कि सूचक के द्वारा आवेदन दिया गया है। अपने अधीनस्थ कर्मी से मामले को छानबीन करवाकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
संवाददाता:- रेशु रंजन
