अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी।जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ. ओमप्रकाश ने पीएम पोषण (मध्याह्न भोजन) योजना का अतिरिक्त प्रभार डीपीओ सुभाष कुमार को दिया है। डीईओ ने अपने कार्यालय आदेश में कहा है कि गत 16 मार्च को संजय कुमार देव कन्हैया डीपीओ पीएम पोषण योजना निगरानी द्वारा गिरफ्तार हो गए थे। इसके बाद से यह पद रिक्त था। जिला पदाधिकारी के सहमति के बाद पीएम पोषण योजना संभाग का आवंटन तत्काल सुभाष कुमार को किया जाता है। संबंधित पदाधिकारी को आदेश दिया जाता है कि अविलंब अतिरिक्त आवंटित संभाग का प्रभार ग्रहण कर कार्य संपादन करना सुनिश्चित करें। विदित हो कि डीपीओ सुभाष कुमार को सर्वशिक्षा अभियान, माध्यमिक शिक्षा व साक्षरता के अतिरिक्त मध्याह्न भोजन योजना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।