• Fri. Jun 2nd, 2023

सीतामढ़ी के लाल की मेहनत लाई रंग, मुजफ्फरपुर में खुला एथेनॉल प्लांट
किसानों को मिलेगा लाभ लोगो को मिलेगा रोजगार

ByFocus News Ab Tak

Apr 6, 2023



आत्म निर्भर बिहार के सपना के तहद अबतक लगे 110 प्लांट।

अमित कुमार की रिपोर्ट

सीतामढी परिहार जिले के परिहार प्रखंड क्षेत्र के कोईरिया पिपरा गांव निवासी आशुतोष शंकर सिंह की मेहनत रंग लाई। आशुतोष की कंपनी रिग्रीन एक्सल कंपनी ईपीसी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा देश का प्रथम स्वतंत्र अनाज आधारित एथनॉल प्लांट(केंद्र के द्वारा लाई गई 2021के ग्रीन एनर्जी पॉलिसी आने के बाद ) का उद्घाटन गुरुवार को मुज़फ्फरपुर के मुरारपुर औधौगिक क्षेत्र में हुआ। पूरे देश में ट्राई पेट अनुबंधन के आधार पर 67 एथनॉल प्लांट के कार्य की शुरुवात हुई थी। रिग्रीन एक्सल कंपनी ईपीसी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक आशुतोष शंकर सिंह एवं उनकी पूरी टीम के द्वारा बिहार में एथनॉल हब बनाने के लिए पटना में निवेशकों के लिए एथनॉल कांफ्रेंस का आयोजन 2021 के सितंबर माह में किया गया था।

पिछले साल 2022 के मार्च महीने में प्लांट के कार्य की शुरुवात की गई। 12 महीनो में देश का प्रथम ग्रीन एनर्जी पॉलिसी के तहत इस प्लांट के निर्माण का कार्य पूरा किया गया है। आने वाले दिनों में ऐसे दर्जनों प्लांट बिहार के विभिन्न जिलों में खुलेंगे जिसपे दिन रात कार्य चल रहा है। युवाओं को रोजगार और किसानों के फसल का उचित मूल्य दिलवाने के लिए जो संकल्प मैंने लिया है उसकी मेहनत का नतीजा है की आज सबसे कम महीनों में ये प्लांट खुल गया है। तिरहुत प्रमंडल के जिलों के साथ साथ सीमावर्ती जिलों के किसानों को इसका प्रचंड फायदा मिलेगा।

रिग्रीन एक्सल ने पूरे देश में 110 प्लांट लगाए हैं और 20 नए प्लांटों पे कार्य चल रहा है। इस संदर्भ में रिग्रीन एक्सल कंपनी ईपीसी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक आशुतोष शंकर सिंह ने कहा कि मेरे गृह राज्य के लिए मैने “आत्म निर्भर बिहार “का जो सपना देखा है उसको धरातल पे पूरा करने के लिए मैं अपने पार्टनर एवं कंपनी के चेयरमैन संजय देसाई, मेरे सभी पार्टनर्स, कंपनी के सभी सहयोगी, वेंडर्स एवं बिहार की जनता का धन्यवाद देना चाहता हूं। जिन्होंने समय समय पर अपना पूरा सहयोग दिया और जिसके कारण आज इस प्लांट का सफल उद्घाटन हुआ है। उन्होंने कहा कि आज का दिन मेरी जिंदगी का अभी तक का सबसे महत्वपूर्ण दिन है। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री आदरणीय शाहनवाज हुसैन द्वारा बिहार में एथनॉल के उत्पादन के हब बनाने का जो सपना देखा था और उसको पूरा करने की जिम्मेदारी जो उन्होंने मुझपे विश्वाश करके सौंपा था उसकी शुरुवात मुज़फ्फरपुर के मुरारपुर औधौगिक क्षेत्र में “भारत ऊर्जा डिस्टिलरीज प्लांट” के उद्घाटन के साथ हो गई है। मुझे खुशी है की मेरे गृह राज्य के विकाश के लिए,यहां के युवाओं के लिए,यहां के किसान भाइयों के लिए मै कुछ कर पा रहा हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed