• Fri. Jun 2nd, 2023

खगरिया लक्ष्य सें अधिक मात्रा में हुआ विद्युत राजस्व कलेंक्शन कर्मी को दिए गए प्रशस्ति पत्र

ByFocus News Ab Tak

Apr 7, 2023

खगड़िया:- जिले कें विघुत आपूर्ति अवर प्रमंडल डीसी आर भवन में विघुत कमिर्यों के द्वारा मार्च महीने में अच्छा काम करने वाले कर्मीयों को बेगुसराय अंचल के अजय कुमार रत्नाकर ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया वहीं मौके पर मौजूद खगड़िया विधुत कार्यपालक अभियंता श्री अजीत कुमार सहित बेगुसराय सर्किल के एसटीएफ एवं मानसी सवडिविजन के सहायक विघुत अभियंता वाहिद फरिदी ग्रामीण के सहायक विधुत अभियंता राजेश कुमार भारती गोगरी के सहायक विधुत अभियंता सहित सभी प्रशाखा के कनिय विघुत अभियंता एवं सभी मानववल लाइनमैन मीटर रीडर मौके पर थे। मौजूद वहीं बेगुसराय सर्किल के अजय कुमार रत्नाकर ने बताया कि नार्थ बिहार में बेगुसराय तीसरे स्थान पर रहे जो कि सभी इंजीनियर एवं कर्मियों कें अथक परिश्रम प्रयास से बहुत ही राजस्व संग्रह अर्जित किया इसके लिए लाइनमैन मानववल मीटर रीडर सभी कर्मचारियों घन्यवाद के पात्र हैं वहीं ग्रामीण के एक मीटर रीडर एवं ग्रामीण दो के एक मीटर रीडर सबसे ज्यादा कलेक्शन किया वहीं दूसरी और मानसी सव – डिविजन एवं गौगरी सव – डिविजन में एम आर सी आठ बेलदौर प्रशाखा के अंतर्गत माली पीरनगरा जिकेश उर्फ मिथिलेश कुमार ने सबसे ज्यादा राजस्व अर्जित करने का सोभाग्य प्राप्त किया एवं सबसे ज्यादा रसीद भी काटने का काम किया जो जिले में एक मिशाल कायम किया आपलोग को बताते चलें कि बेलदौर प्रशाखा के कनिय विघुत अभियंता सहदेव सिंह सहित सभी ने घन्यवाद जताया वहीं सबसे अच्छा लाइनमैन मानववल को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया एवं उज्जवल भविष्य का कामना किया,और वहीं बेगुसराय के विघुत अधिक्षण अभियंता विद्युत आपूर्ति अंचल बेगुसराय अजय कुमार रत्नाकर ने बेलदौर प्रशाखा के कनिय विघुत अभियंता सहदेव सिंह की तारीफ करते हुए बताया कि मुझे विश्वास नहीं था । कि बेलदौर से इतना काफी में राजस्व आएगा बेहतरीन काम किया है।,खगड़िया ज़िले राजस्व विद्युत कलेक्शन हेतु एक सौ तीस फीसदी का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें में सें एक सौ पच्चास फ़ीसदी राजस्व अर्जित की गई । और खगड़िया जिले में इसी को लेकर सभी कर्मचारियों को भोज का भी आयोजन किया गया
संवाददाता :- रेशु रंजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed