• Fri. Jun 2nd, 2023

खगरिया पसराहा थाना स्थानांतरण को लेंकर रोकने के लिए बैठक आयोजित

ByFocus News Ab Tak

Apr 7, 2023

खगरिया पसराहा- थाना क्षेंत्र कें गुरुवार को बन्देहरा पंचायत के अरबिंद भगत के दरवाजे पर सुरेश चंद्र तिवारी के अध्यक्षता में पसराहा पुलिस स्टेशन के स्थान्तरण रोकने सम्बंधित बैठक की गयी। जिसमे आस-पास के पसराहा, चकला, सोंडिहा, महद्दीपुर, बन्देहरा, झंझरा, भोरकठ, नवटोलिया, ठेभय, कोलवारा बुद्धिजीवी, पुनौर, कमरी गांव के बुजुर्ग एवं युवा क्रन्तिकारी साथी उपस्थित हुए l पसराहा पुलिस स्टेशन को बर्तमान स्थान से नही हटे इस बिंदु पर गहराई से चर्चा हुई lबैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की यह अन्ययाय किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा। मॉडल थाना भवन का निर्माण पूर्व के थाना बैरक के पास ही उपलब्ध एक एकड़ 27 डिसमिल जमीन में होगा। इसके लिए जनता सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी। अंचलाधिकारी द्वारा नोटिस देने के बाद भी तमाम क्षेत्र वासियों के कहना है पसराहा थाना वर्तमान में जहां है वही रहनी चाहिए। पसराहा थाना बर्तमान स्थान पर रहने से पांच किलो मीटर के अंदर पसराहा गांव, में नर्सिंग कॉलेज, इंडियन गैस एजेंसी, ग्रामीण बैंक, चकला मेंहाई स्कूल, सीएसपी बैंक, बन्देहरा में सीएसपी बैंक, गैस एजेंसी, इंटर विद्यालय, महद्दीपुर में कन्या इंटर विद्यालय, इंटर विद्यालय, इंडियन बैंक, सीएसपी बैंक, महद्दीपुर बाजार में तीन एटीएम, इंजियरिंग ट्रेनिंग कॉलेज, सोंडिहा में एसबीआई बैंक, एटीएम, सीएसपी बैंक, हाई स्कूल, झंझरा में बिजली ग्रिड सीएसपी बैंक, पेट्रोल पंप, पसराहा स्टेशन जहां की प्रतेक दिन सैकड़ो की संख्या में लोग उतड़ते हैं, पसराहा थाना से सटे चार पेट्रोल पम्प , एफसीआई का गोदाम जो कि निर्माणाधीन है। साथ ही सावनी मेला के दृष्टिकोण से सुल्तानगंज पसराहा फोर लेन सड़क का जीरो माइल बन रहा है, सभी को सुरक्षा मिलेगी। मौके पर विनय कुमार द्ववेदी, कामरेड सचिदानंद सिंह,पसराहा मुखिया प्रतिनिधि साकेत कुमार गुड्डू, अंशु भारती, श्रीकान्त सिंह, योगी सिंह, दिबाकर शर्मा, राजेन्द्र सिंह, रणवीर यादव, ज्ञानेश्वर सिंह, संजय यादव, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

संवाददाता:- रेशु रंजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed