अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी – 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर हॉस्पिटल रोड में स्थित आनंदी प्रकाश हॉस्पिटल में प्रख्यात फिजिशियन सुबोध कुमार महतो ने केक काट दिवस मनाया। डॉ सुबोध कुमार महतो ने कहा कि स्वास्थ्य ही धन है। उन्होंने कहा कि 1948 में विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना हुई थी एवं 1950 से विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष 75 वर्ष पूरा करने के क्रम में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर का थीम “हेल्थ फॉर ऑल” मतलब सभी के लिए स्वास्थ्य है। स्वास्थ्य हर मानव के लिए अनिवार्य है। विश्व स्वास्थ्य संगठन का मकसद है कि लोगों तक अच्छी स्वास्थ्य सेवा पहुंचाना है। बहुत सी जानलेवा कोरोना, कैंसर, एड्स जैसी बिमारी के इलाज के लिए सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। लोगों के स्वास्थ्य और जीवन में कितना सुधार हुआ।
डॉ सुबोध ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन का स्वास्थ्य से तात्पर्य लोगों के स्वस्थ एवं जीवन का ध्यान रखना है। संगठन नई तकनीक, टीके, नई दवाओं का लोगोें तक लाभ पहुंचाने का कार्य करती है। मौके पर हरिशंकर कुमार, पुरूषोतम कुमार, अखिलेश कुमार सिंह, दया शंकर सहनी, हिमांशु यादव, मो इम्तेयाज, मो सोहैल नदाफ, विकास कुमार साहू, नरेंद्र यादव मौजूद थे।
