• Sat. Jun 3rd, 2023

खगरिया असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाने से दो किसानों की खेत में लगे फसल जलकर राख

ByFocus News Ab Tak

Apr 7, 2023

रेशु रंजन की रिपोर्ट

खगरिया पसराहा- गर्मी का मौसम बढ़तें ही पछिया हवा चलते हैं। तो किसानों को आग का कहर देखने को जिले में मिल रही है। वहीँ पसराहा थाना क्षेत्र क़े मकड़कोल बाहीयार में किसी सामाजिक तत्वों द्वारा खेंत में लगे गेहूं की फसल में आग लगा दिया गया। जिसमें पसराहा गांव निवासी – स्वर्ग रसिक सिंह के पुत्र रंजीत सिंह का दस कठ्ठा खेंत में लगे गेहूं का फसल जलकर राख हो गया। आग की लपटें इतनी बढ़ गई कि पसराहा गांव निवासी – पवन भारती का खेत में लगे पाँच कठ्ठा गेहूं की फसल जल गया, वहीं पसराहा ग्रामीण डॉ नंदकिशोर द्वारा अग्निशामक के टोल फ्री नंबर पर फोन किया गया मौके पर अग्निशामक कर्मी आग बुझाकर कर आग पर काबू पाया , इधर गांव के उप सरपंच प्रतिनिधि अंशु कुमार भारतीय ने पीड़ित किसान को उचित मुआवजा राशि मुहैया कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed