• Wed. Sep 27th, 2023

खगरिया आग की कहर सें किसान परेशान ,बची गेहूं की तैयार फसल, बांस बाड़ी में लगी आग

ByFocus News Ab Tak

Apr 7, 2023

रेशु रंजन की रिपोर्ट

खगरिया पसराहा थाना के सोनडीहा में आज दिन क़े दोपहर एक बांस बिट्टा में अचानक आग लग गयी। मौके पर मौजूद संजीव कुमार, शिवनंदन सिंह और पास ही बकरी चरा रहे अंकित कुमार , गणेश कुमार, ब्रह्मदेव कुमार और ऋतुराज कुमार ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। आग इतनी भयानक हो गयी थी कि समय पर काबू नही होता तो बास बाड़ी के साथ पास के खेत मे लगी गेंहू और मक्के की तैयार फसल जल कर राख हो जाता। अगलगी पर साहस के साथ काबू पाने के लिए पंसस जयचंद्र कुमार ने लोगो को धन्यवाद दिया और बताया कि विपत्ति में इस प्रकार की साहस सें ही हम लड़ सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *