रेशु रंजन की रिपोर्ट
खगरिया पसराहा थाना के सोनडीहा में आज दिन क़े दोपहर एक बांस बिट्टा में अचानक आग लग गयी। मौके पर मौजूद संजीव कुमार, शिवनंदन सिंह और पास ही बकरी चरा रहे अंकित कुमार , गणेश कुमार, ब्रह्मदेव कुमार और ऋतुराज कुमार ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। आग इतनी भयानक हो गयी थी कि समय पर काबू नही होता तो बास बाड़ी के साथ पास के खेत मे लगी गेंहू और मक्के की तैयार फसल जल कर राख हो जाता। अगलगी पर साहस के साथ काबू पाने के लिए पंसस जयचंद्र कुमार ने लोगो को धन्यवाद दिया और बताया कि विपत्ति में इस प्रकार की साहस सें ही हम लड़ सकते है।