लोकतंत्र की रक्षा के लिए आवाज बुलंद करें : युवा कांग्रेस
ब्यूरो रिपोर्ट
भारतीय युवा कांग्रेस संगठन में प्रवक्ताओं के चयन के लिए युवा कांग्रेस के फ्लैगशिप कार्यक्रम यंग इंडिया के बोल-3 का शुक्रवार जिला कांग्रेस कार्यालय ललित आश्रम में पोस्टर लांच किया गया।
इस अवसर पर यंग इंडिया बोल 3 के बिहार के सह प्रभारी रत्नेश मिश्रा, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि मो. शम्स शाहनवाज, रितेश रमण सिंह, डॉ.राजीव कुमार काजू, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष रोहन कुमार, ताराकांत झा, जोनल कॉर्डिनेटर कमालुद्दीन रजा, अब्दुल मन्नान, सुंदरम पाठक आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
बिहार के सह प्रभारी रत्नेश मिश्रा ने कहा कि तानाशाह मोदी सरकार के खिलाफ और लोकतंत्र को बचाने के लिए युवाओं को अपनी आवाज को बुलंद करना चाहिए।
प्रदेश प्रतिनिधि शम्स शाहनवाज ने कहा कि मोदी सरकार युवाओं की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। यह कार्यक्रम युवाओं को शक्ति देगा, जिससे वो देश के सामने खुलकर अपनी बात रख पाएंगे।
यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष रोहन कुमार ने कहा कि राहुल गांधी लोकतांत्रिक व्यवस्था में युवाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करना चाहते हैं।
यंग इंडिया के बोल 3 कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 अप्रैल 2023 है। 18 से लेकर 35 वर्ष आयु वर्ग के युवा आवेदन कर सकते है। जिसके बाद प्रतिभागियों को जिला व राज्य स्तर तक अगले चरण के लिए चयन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन आवेदन का गूगल फॉर्म उपलब्ध हैं।
मौके पर राहुल रमेश, अहमद रजा, अफजल राणा, अभिषेक कुमार, अख्तर रजा खान, मुश्ताक सरवर, शेख गुलाब, रोशन कुमार, संजय सिंह, अरुण कुमार वर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
