अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढी डुमरा, डी डी सी विनय कुमार के तबादला पर जिले के साहित्यकार, शिक्षाविद् एवं बुद्धिजीवियों द्वारा रविवार को सम्मान-समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी नागेंद्र सिंह ने की। संचालन गीतकार गीतेश ने किया। श्री सिंह ने कहा कि मात्र एक वर्ष तीन महीने के कार्यकाल में डी डी सी ने विकास की जो पहल की वह अपने आप में मिसाल है। ऐसे ऊर्जावान, मिलनसार और संवेदनशील पदाधिकारी के अचानक हुए तबादले से जिले के लोगों की भावना मर्माहत हुई है। भासर मछहा उत्तरी के मुखिया अजीत कुमार एवं मुरादपुर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार बाजितपुरी ने कहा कि डीडीसी के कुशल नेतृत्व एवं सहयोग से हम लोगों ने पंचायत में जिस तेजी से विकास का कार्य किया है, वह प्रशंसनीय है। डॉ० शिव शंकर महतो एवं डॉ० शबनम आरा ने कहा कि हर कदम पर साथ खड़े रहने वाले ऐसे पदाधिकारी का जाना मन को कचोट रहा है। आर्टिस्ट तनवीर जफर ने कहा कि डी डी सी अच्छे पदाधिकारी के साथ-साथ नेक दिल इंसान हैं जिनके जाने का मलाल जिले वासियों को है। डी सी एल आर ,पुपरी ललित कुमार सिंह ने उनके साथ बिताए गए क्षण को जिंदगी का यादगार पल बताया। डी पी ओ अमरेंद्र पाठक, डी पी ओ सुभाष कुमार एवं लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, पुपरी अरुण कुमार ने कहा कि इनके मार्गदर्शन में बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है ।डी डी सी विनय कुमार ने कहा कि सीतामढ़ी से एक अटूट रिश्ता बन गया है जिसे वह ताउम्र निभाएंगे। मौके पर उपस्थित लोगों ने अंग वस्त्र, बुक्के एवं अन्य उपहार देकर डीडीसी को सम्मानित किया।
गीतकार गीतेश ने अपनी पंक्ति ‘सफर में कुछ ऐसे शख्स मिलते हैं, जो जाते-जाते अपनी यादें छोड़ जाते हैं’ से साहित्यिक अभिव्यक्ति की। युवा कवि कृष्णनंदन लक्ष्य ‘तूफां में आपने पतवार दी, साहित्य को एक नई धार दी’, मो० कमरुद्दीन नदाफ ‘आपकी बातों की खुशबू हर पल जेहन में जिंदा रहेगी’ एवं वरिष्ठ कवि रमाशंकर मिश्र ने ‘जाना है तो जाओ मुसाफिर, वक्ते- सफर की बात है, दिल कहता है तुम रुक जाते, बड़ा सुहाना साथ है’ से उदगार व्यक्त किया।
