• Fri. Jun 9th, 2023

डॉ मो अमजद ने किया दावत ए इफ्तार का आयोजन

ByFocus News Ab Tak

Apr 9, 2023

अमित कुमार की रिपोर्ट

सीतामढ़ी – तलखापुर रोड स्थित चाइल्ड लाइफ हॉस्पिटल में दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया। दावत ए इफ्तार में शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य भी काफी संख्या में शामिल हुए। हॉस्पिटल के निदेशक डॉ मो अमजद ने कहा कि रमज़ान में रोजेदार को इफ्तार कराने का बहुत महत्व है। इफ्तार में शामिल गणमान्य व बुद्धिजीवियों ने कहा कि इफ्तार कराने का सवाब बहुत सवाब है।

इसकी बहुत फजीलत है। लोगों ने कहा इफ्तार आपसी एकता का संदेश देता है। सभी लोग एक साथ बैठकर इफ्तार करते है। इससे सामाजिक सदभावना कायम होता है। इस अवसर पर रोजेदारों ने अपनी मगफिरत के साथ साथ समाज में अमन चैन एवं राज्य व देश के खुशहाली की दुआ की। इफ्तार में शिवहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो असद, डा अनवर, डा एम आरजू, डा शमीम, डा इरफान अंजुम, नेहाल अहमद, मो जुनैद, मो हैदर अली, मो कमर अख्तर, शमसी सहित सैकड़ों गणमान्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *