रेशु रंजन की रिपोर्ट
खगरिया गोगरी:- प्रखंड क्षेंत्र कें बलतारा पंचायत में विभिन्न योजनाओं में लूट खसौट का खुलासा वार्ड सदस्य से लेकर उप मुखिया तक कर रहे हैं। मालूम हो कि बलतारा पंचायत के पाँच के वार्ड सदस्य इंकू कुमार सिंह ,वार्ड चार वार्ड सदस्य मनोज कुमार ने बताया कि पंचायत के वार्ड एक मे मध्य विद्यालय के प्रांगण में दो पानी सोख्ता,कुआँ का जिन्नौधार, वार्ड चार में कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में दो सोख्ता, वार्ड पाँच में मध्य विद्यालय कन्हौली में एक सोख्ता, वार्ड दस लौगा फुलवरिया मे नाला का निर्माण कार्य निर्माण कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है। वही उक्त निर्माण कार्य में दस फुट गहराई एवं तीन से चार नंबर ईट का उपयोग कर बनाया गया।

जिसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी से लेकर जिला पदाधिकारी तक इस मामले को लेकर अवगत कराया है। वहीं उक्त आवेदन में बताया गया है कि ग्राम पंचायत राज बलतारा में पंचायत सचिव लेखापाल रोजगार सेवक आवास सहायक मनमाने तरीके से मुखिया के निजी आवास पर सरकारी भवन रहने के बावजूद भी कार्य करते हैं । वही पंद्रह वीं वित्त आयोग मद की राशि से वार्ड एक मध्य विद्यालय में सोख्ता एवं स्कूल जिम लगाया गया था सभी जीम भी टूट कर धराशाई हो गया और कुआं आधा अधूरा कार्य पड़ा है। वहीं सोख्ता में मनरेगा के जेई अमित कुमार के मिलीभगत से भ्रष्टाचार का भेंट चढ गया है।

वार्ड सदस्य के द्वारा जेई को दूरभाष यंत्र के माध्यम से बता गया था जहां सोख्ता का जरूरत है वहां निर्माण कार्य करें लेकिन जेई ने वार्ड की बात को अनसुना कर गलत जगह निर्माण कार्य किया गया जो मानक रूप से सही नहीं है।साथ ही नल जल का कार्य आधा अधूरा रहने से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल पीने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं वार्ड सदस्य ने बताया कि मुखिया मृत्युंजय प्रसाद सिंह अपने मनमाने तरीके से बिहार सरकार का रुपया गलत तरीके से उपयोग कर पानी में बहाया जा रहा है जिसका विरोध वहां के वार्ड सदस्य लेकर उप मुखिया कर रहे हैं। उप मुखिया काजल कुमारी ,वार्ड सदस्य तीन गुलाब कुमार ,अंजू देवी वार्ड दो, मनोज कुमार वार्ड चार, सुमन कुमार वार्ड छः ,राधा देवी वार्ड दस ,कर्मा देवी वार्ड गयरह कें सहित सभी वार्ड सदस्य लेकर ग्रामीण नें मुखिया का विरोध करते हुए कहा कि उक्त सभी योजनाओं का जांच बरीय पदाधिकारी से किया जाएगा तो सच्चाई सामने आ सकती है।