अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी,मुस्कान कार्यक्रम के तहत आज से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय मूल्यांकन तीन सदस्यीय टीम द्वारा प्रारंभ हुआ । इस दौरान टीम द्वारा , एसएनसीयू , एनआरसी , चाइल्ड वार्ड और चाइल्ड ओपीडी का मूल्यांकन किया जाना है । राज्य स्तरीय मूल्यांकन में 70 प्रतिशत नंबर मिलने पर राज्य स्तरीय सर्टिफ़िकेट दिया जाएगा , और फिर राष्ट्रीय स्तर की टीम द्वारा जाँच किया जाएगा । राष्ट्रीय स्तर पर सर्टिफ़िकेट प्राप्त होने पर यह अस्पताल “ मुस्कान “ प्राप्त करने वाला सीतामढ़ी सदर अस्पताल ना सिर्फ़ बिहार का बल्कि उत्तर भारत का पहला ज़िला हो जाएगा । वर्तमान में स्टेट असेसमेंट करने वाला यह बिहार का पहला ज़िला अस्पताल बन गया है । एसेसर में डॉ विजय प्रकाश राय , डॉ उमा शंकर सिंह , कुमार , डॉ राजीव कुमार शामिल है ।

असेसमेंट प्रारंभ होने से पूर्व ओपनिंग मीटिंग की गई । इस मीटिंग में सिविल सर्जन , डॉ मुकेश कुमार , डॉ हिमांशु शेखर , डॉ सौरभ कुमार , डॉ अमजद , नर्सिंग ऑफिसर सौरभ कुमार , भगवान प्रजापति , ओमकान्त कुमार , मंजु कुमारी , नीरा कुमारी , चाँदनी कुमारी आदि उपस्थित थे ।