• Sat. Jun 3rd, 2023

मुस्कान कार्यक्रम के तहत सीतामढी सदर अस्पताल का तीन दिवसीय राज्य स्तरीय मूल्यांकन।
तीन सदस्यीय टीम करेगी असेसमेंट।
स्टेट असेसमेंट करने वाला पहला जिला अस्पताल बना सीतामढ़ी।

ByFocus News Ab Tak

Apr 10, 2023

अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी,मुस्कान कार्यक्रम के तहत आज से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय मूल्यांकन तीन सदस्यीय टीम द्वारा प्रारंभ हुआ । इस दौरान टीम द्वारा , एसएनसीयू , एनआरसी , चाइल्ड वार्ड और चाइल्ड ओपीडी का मूल्यांकन किया जाना है । राज्य स्तरीय मूल्यांकन में 70 प्रतिशत नंबर मिलने पर राज्य स्तरीय सर्टिफ़िकेट दिया जाएगा , और फिर राष्ट्रीय स्तर की टीम द्वारा जाँच किया जाएगा । राष्ट्रीय स्तर पर सर्टिफ़िकेट प्राप्त होने पर यह अस्पताल “ मुस्कान “ प्राप्त करने वाला सीतामढ़ी सदर अस्पताल ना सिर्फ़ बिहार का बल्कि उत्तर भारत का पहला ज़िला हो जाएगा । वर्तमान में स्टेट असेसमेंट करने वाला यह बिहार का पहला ज़िला अस्पताल बन गया है । एसेसर में डॉ विजय प्रकाश राय , डॉ उमा शंकर सिंह , कुमार , डॉ राजीव कुमार शामिल है ।

असेसमेंट प्रारंभ होने से पूर्व ओपनिंग मीटिंग की गई । इस मीटिंग में सिविल सर्जन , डॉ मुकेश कुमार , डॉ हिमांशु शेखर , डॉ सौरभ कुमार , डॉ अमजद , नर्सिंग ऑफिसर सौरभ कुमार , भगवान प्रजापति , ओमकान्त कुमार , मंजु कुमारी , नीरा कुमारी , चाँदनी कुमारी आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed