रेशु रंजन की रिपोर्ट
खगरिया पसराहा :- गोगरी प्रखंड कें अंतर्गत पसराहा पंचायत कें मध्य विद्यालय लक्ष्मीनिया पसराहा में विद्यार्थियों के बीच पुस्तक का वितरण किया गया, शिक्षा परियोजना परिषद सें मिले कक्षा आठ की पुस्तक सेट वर्ग आठ में पढ़ने वाले बच्चों को विद्यालय कें प्रधानाध्यापक आनंद कुमार मंडल कें अध्यक्षता में रीता कुमारी कें द्वारा कक्षा आठ कें पाँचपन बच्चों को पुस्तक वितरण किया गया,वहीँ इस पुस्तक वितरण में
प्रधानाध्यापक अनंत कुमार मंडल, शिक्षक – श्रीकांत सिंह, रीता कुमारी ,अमित कुमार, भूखंन दास, दीपेश रजक, धर्मेंद्र कुमार, उपसरपंच प्रतिनिधि अंशु कु भारती ग्रामीण – मुकंदी सिंह, कपिल देव ठाकुर आदि सभी उपस्थित थें। ,