रेशु रंजन की रिपोर्ट
खगरिया पसराहा : – खगड़िया जिले में सोशल मीडिया देसी कट्टा एक युवक का वीडियो वायरल,वहीँ जिले में अवैध हथियार के साथ फेसबुक स्टोरी में वीडियो बनाकर हो रहा है वायरल, पुलिस की विधि व्यवस्था पर भी उठने लगा है। सवाल, वहीँ आपको बता दो कि पसराहा थाना क्षेंत्र कें सोणडीहा गाँव नवासी रंजीत यादव कें पुत्र गोलू यादव अपने (AHIRAN STRA)से बानें फेसबुक आईडी में स्टोरी में देसी कट्टा के साथ वीडियो बनाकर पोस्ट किए हैं।, हालांकि इस बारे में वीडियो की पुष्टि (C न्यूज़ भारत) नहीं करता है। ,लेक़िन इस तरह सें खुलेआम सोशल मीडिया पर देसी कट्टा के साथ वीडियो वायरल होने के बाद थाना क्षेंत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
