रेशु रंजन की रिपोर्ट
खगड़िया:- ज़िले के गोगरी थाना क्षेंत्र कें अंतर्गत मुश्कीपुर निवासी संजय साह पिता जौहरी शाह कें पुत्र को गोगरी थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने मंगलवार को अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करके किया गिरफ्तार लाया गोगरी थाना लाया गया उक्त अभियुक्त को गोगरी रेफरल अस्पताल में मेडिकल जांच करवा कर अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कागजी कार्रवाई करते हुए खगड़िया न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया बताते चलें कि अपराधी लगभग कई महीने सें फरार चल रहा था।
