• Fri. Jun 9th, 2023

भारतीय जनता पार्टी अति पिछड़ा मोर्चा द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती समारोह सह सदस्यता अभियान चलाया गया

ByFocus News Ab Tak

Apr 11, 2023

भारतीय जनता पार्टी अति पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष श्याम नंदन किशोर प्रसाद की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय सीतामढ़ी में महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती समारोह सह सदस्यता अभियान चलाया गया ।

आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामसूरत राय, शिवहर सांसद रमा देवी, सीतामढ़ी विधायक डॉ मिथिलेश कुमार, रीगा विधायक मोतीलाल प्रसाद, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रोफ़ेसर उमेश चंद्र झा, प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह पूर्व विधान पार्षद वैद्यनाथ प्रसाद, पूर्व विधायक नगीना देवी,पूर्व सांसद सीताराम यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वंदे मातरम गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा महात्मा ज्योतिबा फुले का जन्म महाराष्ट्र में हुआ था। वह फूल के विक्रेता भी थे। शिक्षा के क्षेत्र में उनकी धर्मपत्नी सुमित्रा फुले ने पहली महिला शिक्षिका के रूप में बेहतर काम किया।
महात्मा ज्योतिबा फुले बाल विवाह का विरोध किया। वही विधवा विवाह का समर्थन किए। समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में महात्मा ज्योतिबा फुले का योगदान महत्वपूर्ण रहा। उनके बताए गए रास्ते पर चलते हुए भारतीय जनता पार्टी जात नहीं जमात की राजनीति करती है। नए सदस्यों के सम्मान में भाजपा खड़ी है।
अन्य पार्टी में व्यापार और परिवार चलता है वंशवाद है। भाजपा में विचारधारा है विकास है और राष्ट्रवाद है।

भाजपा सबके लिए रोटी कपड़ा मकान देने का काम करती है अल्पसंख्यक को भी योजना का लाभ मिल रहा है ।अन्य राज्यों में अल्पसंख्यक भाजपा को वोट भी करते हैं ।भाजपा के लिए राष्ट्र मंदिर है और कार्यकर्ता पुजारी की तरह राष्ट्र की सेवा करते हैं।
शिवहर सांसद रमा देवी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों की आवाज हैं। गरीबी को देखा है इसलिए समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए योजना बनाते हैं और लाभ भी मिल रहा है।
शिवहर जिला को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के द्वारा बजट दिया गया है। जमीन अधिग्रहण करने के लिए जिला पदाधिकारी को पत्र आ गया है ।बागमती नदी पर 10 बड़ा पुल, और 40 छोटा पुल बनना है। रेलवे लाइन तैयार होगा ।जो हम कहते हैं वही करते हैं ।शिवहर की जनता को रेल लाइन की नई सौगात मिली है जिससे सीतामढ़ी शिवहर और मोतिहारी का संपर्क बन जाएगा और आवागमन में सुविधा होगी। भाजपा के जिला अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने सभा को संबोधित करते हुए कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी बड़ी योजना बनाकर समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए काम करते हैं ।दलित वंचित पिछड़े किसान और महिलाओं के सम्मान में भाजपा ने योजना बनाकर कार्य किया है ।हमें योजना लाभुकों से मिलकर संपर्क कर 2024 के लोकसभा में कमल खिलाना है ।और 2025 में आठ विधानसभा की जीत सुनिश्चित करनी है ।जदयू और अन्य पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी ने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास रखते हुए आज सदस्यता ग्रहण की है ।जदयू मत्स्य जीवी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सीताराम सहनी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। वही राकेश साहू प्रमुख ने भाजपा को स्वीकार किया। जगदीश शाह प्रखंड अध्यक्ष सोनबरसा ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह एवम धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक डॉ देवेश कुमार ने किया।

ज्योतिबा फुले जयंती समारोह सदस्यता अभियान में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रामसूरत राय, शिवहर सांसद रमा देवी ,सीतामढी विधायक डॉक्टर मिथिलेश कुमार ,रीगा विधायक मोतीलाल प्रसाद,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह ,लोकसभा संयोजक प्रोफ़ेसर उमेश चंद्र झा, पूर्व विधान पार्षद वैद्यनाथ प्रसाद, पूर्व विधायक नगीना देवी,पूर्व सांसद सीताराम यादव, जिला उपाध्यक्ष दिनकर पंडित ,चुनचुन कुमार सिंह, दीप लाल बघेला, मनोज बैठा ,जिला महामंत्री अरुण कुमार गोप, जिला मंत्री अशोक चौधरी, रणवीर आनंद राहुल,संगीता झा ,कोषाध्यक्ष सुभाष केशरी,मिडिया संयोजक आग्नेय कुमार,आई टी संयोजक उमेश गिरी,युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रिंस तिवारी, महिला मोर्चा अध्यक्ष भारती देवी,अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष गौतम राम आजाद,अति पिछड़ा महामंत्री रंजन कुमार,बिरेंद्र ठाकुर,अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मोहम्मद सलीम,रजनी सिंह,रागिनी सिंह,शत्रुघ्न यादव,गोपाल कुमार ने कार्यक्रम में शामिल होकर सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *