• Wed. Sep 27th, 2023

“ मुस्कान “ कार्यक्रम का दूसरे दिन सुबह 09 बजे से रात्रि 09 बजे तक लगातार 12 घंटा चला

ByFocus News Ab Tak

Apr 11, 2023

ब्यूरो रिपोर्ट

सीतामढी “ मुस्कान “ कार्यक्रम का दूसरे दिन सुबह 09 बजे से रात्रि 09 बजे तक लगातार 12 घंटा , तीनों नेशनल एसेसर द्वारा स्टेट असेसमेंट किया गया । टीम द्वारा एसएनसीयू , एनआरसी , चाइल्ड वार्ड और चाइल्ड ओपीडी का गहन निरीक्षण किया गया । सवालो के जवाब देने में कई नर्सिंग स्टाफ के पसीने छूटते देखे गए ।

इंफ्रास्ट्रक्चर , मेडिकल उपकरण , दवा और इन सब का उपयोग करने के तरीको का दूसरे दिन भी तीनो एसेसर ने गहन पड़ताल की । बताते चले की सीतामढ़ी सदर अस्पताल बिहार का पहला ज़िला है , जिसका “ मुस्कान “ के लिए राज्यस्त्रीय मूल्यांकन हो रहा है । नेशनल एसेसर डॉ वी पी राय ने एसएनसीयू , डॉ राजीव कुमार ने एनएआरसी , डॉ उमाशंकर सिंह ने चाइल्ड वार्ड की जाँच की । बाद में डॉ उमाशंकर सिंह और डॉ राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से चाइल्ड ओपीडी की जाँच की ।

इस असेसमेंट में प्रमुख रूप से डॉ हिमांशु शेखर , डॉ सौरभ कुमार , डॉ अमजद , दो अल्ताफ़ हसन ,अस्पताल प्रबंधक विजय झा , नर्सिंग ऑफिसर नीरा , सौरभ , ओमकान्त , भगवान , शारदा , मेनका , सुरुचि , पूजा , केयर से मनीषा , प्रदीप , DCQA डॉ धीरेंद्र , fru अकाउंटेंट राघवेंद्र , आयुष्मान भारत की मनीषा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *