अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी, बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान में सीतामढ़ी जिला कबड्डी संघ द्वारा जिला स्तरीय टैलेंट सर्च कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को जानकी स्टेडियम में किया जाएगा इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस टैलेंट सर्च कबड्डी प्रतियोगिता में 15 वर्ष से कम उम्र के बालक बालिका एवं 19 वर्ष से कम उम्र के बालक बालिका भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को जिला स्तर पर प्रशिक्षण देकर राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर के लिए भेजा जाएगा। इस बार खेलो इंडिया के लिए यह टैलेंट सर्च प्रतियोगिता कराई जा रही है। यह प्रतियोगिता पूर्णता निशुल्क है।इस आशय की जानकारी देते हुए जिला कबड्डी संघ के सचिव पंकज कुमार सिंह ने कहा कि सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को संघ के तरफ से पत्र दिया गया है, ताकि अधिक से अधिक बच्चे प्रतियोगिता में शामिल हो सके। इस प्रतियोगिता के माध्यम से अंडर 15 व अंडर 19 टीम बालक एवं बालिका वर्ग का चयन किया जाएगा।
