• Fri. Jun 2nd, 2023

डीडीसी विनय कुमार को बिहार लोक सेवा आयोग का संयुक्त सचिव बनाए जाने के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन

ByFocus News Ab Tak

Apr 12, 2023

अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढी डुमरा, जिले की साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्थान एवं गांधी विचार मंच के संयुक्त तत्वावधान में डीडीसी विनय कुमार को बिहार लोक सेवा आयोग का संयुक्त सचिव बनाए जाने के उपलक्ष्य में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुपरी डीसीएलआर ललित कुमार सिंह ने की। संचालन गीतकार गीतेश ने किया। संस्था के सदस्यों ने श्री कुमार को अंग-वस्त्र, डायरी,कलम, बुके देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डीसीएलआर श्री सिंह ने कहा कि डीडीसी सर के कार्य की परिपक्वता और इनकी संवेदनशीलता इन्हें औरों से अलग करती है। इनके जैसे सुलझे व्यक्तित्व के साथ काम करना सच में गौरव की बात है। इनका सानिध्य सदैव स्मरणीय रहेगा। जिला लेखा पदाधिकारी प्रियरंजन राय ने कहा कि डीडीसी सर के साथ रहकर जो बारीकियां सीखने को मिली वह शब्दों से परे है। इनका तबादला वैसे तो व्यक्तिगत क्षति है लेकिन संयुक्त सचिव बनाया जाना हमलोगों के लिए खुशी की खबर है। भासर मछहा उत्तरी के मुखिया अजीत कुमार ने कहा कि इनके मार्गदर्शन से पंचायत में जो विकास कार्य हुआ वह अपने आप में मिसाल है। उम्मीद है आगे भी इनका दिशा निर्देश मिलता रहेगा।वरिष्ठ कवि रमा शंकर मिश्र ने कहा कि साहित्यिक गतिविधियों को इन्होंने जो परवाज़ दी, उसके लिए सीतामढ़ी इनका सदैव आभारी रहेगा। युवा कवि कृष्णनंदन लक्ष्य ने कहा कि युवा साहित्यकारों को इन्होंने जो फलक दिया वह अविश्वसनीय है। गीतकार गीतेश ने अपनी रचना ‘आपकी उपलब्धि की चमक सूरज की मानिंद है, सफलता पास रहने को करती रहती जिद है, कोटि-कोटि बधाई दिल से आपके इस मकाम को, हम सबों को आपसे सच में सैकड़ों उम्मीद है’ से साहित्यिक अभिव्यक्ति की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed