शिवहर से राहुल झा की रिपोर्ट
शिवहर जिला में नए जिलाधिकारी में रामाशंकर ने योगदान करते ही आज पिपराही प्रखंड के छतौना स्थित इंजिनियरिंग कॉलेज का किया निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से आवश्यक जानकारी भी लिया , इतना ही नही जिलाधिकारी रामा शंकर ने प्रचार्य को कई दिशा निर्देश भी दिए , वही भूमि दाता नीतीश कुमार भारद्वाज द्वारा जिलाधिकारी को किया सम्मानित बुके देकर सम्मानित भी किया ।