अमित कुमार की रिपोर
सीतामढ़ी शिवहर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की फिर से अध्यक्ष बनी मधु प्रिया, निकटतम प्रतिद्वंदी देवेंद्र कुमार यादव को किया 45 वोटो से पराजित।, राजद के कद्दावर नेता सुधीर कुंवर की पत्नी है मधु प्रिया। अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में
मधु प्रिया को 129 मत
,देवेंद्र कुमार यादव को 79 मत व
संतोष कुमार को 57 व विमल शुक्ला को 45 मतमत प्राप्त हुए। जबकि उपाध्यक्ष पद पर विनंदेश्वर प्रसाद यादव चुने गए।

विंदेश्वर प्रसाद यादव को 96 मत,संजय कुमार को 77 मत,
खालिद अब्बेददीन को 69 मत,विवेक चंद्र मोद को 61 व खुशबु प्रसाद सिंह उर्फ़ खुशबु सिंह को 22 मत प्राप्त हुए है। देर रात तक मतगणना जारी थी।