राहुल झा की रिपोर्ट
__________________________
शिवहर:जिला के नए एसडीएम मोहम्मद अफाक अहमद ने आज एसडीएम के पद पर दिया योगदान!
अनुमंडल कार्यालय प्रकोष्ठ में निवर्तमान एसडीएम मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी ने प्रभार दिया है।
गौरतलब हो कि नव पदस्थापित अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद आफाक अहमद इससे पहले शिवहर जिला में एसडीएम के तौर पर 24 मार्च 2017 से 3 अक्टूबर 2019 तक सेवा दे चुके हैं।

जबकि निवर्तमान एसडीएम मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी 26 अगस्त 2020 को शिवहर जिला में एसडीएम के पद पर पदस्थापित हुए थे! मौके पर डीसीएलआर ,कार्यपालक मजिस्ट्रेट आदि अन्य रहें मौजूद..