अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी,डी डी सी विनय कुमार के तबादला पर जिले के बुद्धिजीवियों द्वारा डीडीसी आवास पर सम्मान-समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष देवेन्द्र साह ने की। इस अवसर पर श्री साह ने कहा कि मात्र एक वर्ष तीन महीने के कार्यकाल में डी डी सी ने विकास की जो पहल की वह अपने आप में मिसाल है। ऐसे ऊर्जावान, मिलनसार और संवेदनशील पदाधिकारी के अचानक हुए तबादले से जिले के लोगों की भावना मर्माहत हुई है। उन्होंने ने कहा कि डीडीसी के कुशल नेतृत्व एवं सहयोग से जिले में तेजी से विकास कार्य किया है, वह प्रशंसनीय है। डी डी सी विनय कुमार ने कहा कि सीतामढ़ी से एक अटूट रिश्ता बन गया है जिसे वह ताउम्र निभाएंगे। इन अवसर पर पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष ने अंग वस्त्र, बुक्के एवं अन्य उपहार देकर डीडीसी को सम्मानित किया। मौके पर बेलसंड नगर परिषद के चेयरमैन रणधीर कुमार, गजाधर प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र साह,ध्रुव कुमार, डॉ अमरनाथ गुप्ता, लालबाबू साह ,विजय साह, नंदलाल साह, विपुल प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद, राहुल कुमार सिंह, मुकेश कानू, दीपू राम समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
