राहुल कुमार झा की रिपोर्ट
शिवहर जिला पदाधिकारी राम शंकर की अध्यक्षता में 0-18 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों के दिव्यांगता प्रमाणीकरण एवं उनके सम्पूर्ण पुनर्वास हेतु शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के साथ अनुश्रवण समिति की समीक्षात्मक बैठक की गयी!
बैठक में उप-विकास आयुक्त, सिविल सर्जन,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(शिक्षा), प्रभारी सहायक निदेशक बाल सरक्षण, सहायक निदेशक दिव्यांगजन,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(आईसीडीएस) एवं अन्य उपस्थित रहे!
बैठक में सभी प्रखंड में प्रखंड कार्यालय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दिनांक 15.04.2023 से 12.05.2023 में दिव्यांगता प्रमाणीकरण हेतु शिविर लगाने का निदेश दिया गया ।

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति कराने हेतु प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं सम्बंधित प्रखंड के संसाधन शिक्षक, प्रखंड संसाधन सेवी एवं पुनर्वास विशेषज्ञ के माध्यम से कराने हेतु जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(शिक्षा) को निदेश दिया गया! दिव्यांगता प्रमाणीकरण हेतु सिविल सर्जन शिवहर को मेडिकल बोर्ड गठित करने का निदेश दिया गया!